चूँकि आपदा के समय समुदाय ही प्रथम रिस्पॉण्डर होता है अतः पंचायत प्रतिनिधियो के माध्यम से पंचायत स्तर तक जन समुदाय को बहु-आपदा के जोखिम न्यूनीकरण के संबंध में जानकारी एवं आपदाओ का सामना करने हेतु उनका क्षमतावर्द्धन उद्देश्य से राज्य के प्रत्येक >प्रखंड से चयनित 1-1 मुखिया एवं सरपंच को ‘‘मास्टर ट्रेनर‘‘ के रुप मे प्राधिकरण द्वारा राज्य स्तर पर प्रशिक्षित किया गया। तत्पश्चात् इन प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से सभी प्रखण्डो के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच एवं पंचायत समिति तथा जिला परिषद के सदस्यो का प्रशिक्षण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणो /जिला प्रशासन द्वारा कराया गया।
पंचायत प्रतिनिधियो के प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय एवं तृतीय चरण मे सभी प्रखंडो के प्रखंड प्रमुख एवं सभी जिलो के जिला परिषद अध्यक्षो का ‘‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन‘‘ विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया।