x
B S D M A

राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क (BSDRN)- ऐप :
प्राधिकरण ने बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क (बीएसडीआरएन) तैयार किया है ताकि आपदा के समय त्वरित रिस्पांस हेतु आवश्यक उपकरण व उपलब्ध मानव संसाधन की जानकारी एवं उपलब्धता एक पोर्टल पर संग्रहीत उपलब्ध रहे। बीएसडीआरएन के लिए एक खास मोबाइल ऐप्प भी विकसित किया गया है ताकि आपदा की घड़ी में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित हो सके। बीएसडीआरएन एक वेब आधारित प्लेटफार्म है जिसकी स्थापना का उ‌द्देश्य एक ऐसा राज्यस्तरीय डेटाबेस तैयार करना है जो किसी आकस्मिकता या आपदा के समय विभिन्न हितभागियों एवं प्रशासन को उपलब्ध संसाधनों की जानकारी समग्र रूप से एक जगह प्रदान करता है। इसके माध्यम से आपदा के तुरंत बाद के समय (गोल्डन आवर) में लोगों तक प्रभावी रिस्पश्वन्स एवं राहत पहुंचा कर उनकी जान बचाई जा सकेगी। उपलब्ध संसाधनों को वेब पोर्टल पर लगातार अपडेट किया जाता है।

View Document

BSDMA Mp3