अस्पतालों को आग से सुरक्षित बनाने के लिए विशषज्ञों के साथ बैठक करने के उपरांत 16 बिंदु अग्नि प्रवणता सूचकांक व त्रिस्तरीय अग्नि सुरक्षा प्रावधान निरूपित किये गए । मई 2023 कुल 9159 अस्पतालों का अग्नि प्रवणता सूचकांक के आधार पर निरीक्षण किया जा चूका है इन अस्पतालों का निरीक्षण प्राधिकरण के दिशा निर्देश मे अग्निशाम सेवाएं के अधिकारीयों द्वारा किया गया | राजधानी सहित राज्य के अधिसंख्य बड़े सरकारी व् निजी अस्पताल अब आग के दृष्टिकोण से सुरक्षित