बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

Bihar State Disaster Management Authority Disaster Management Department, Government of Bihar

× Home About Our People More
×

img Accessibility Controls

वज्रपात से बचाव हेतु “Disaster Risk Public Awareness Program” कार्यक्रम ग्राम स्तरीय जन-जागरूकता के उद्देश्य से 42 दिनों के लिए बिहार के सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों यथा-  पटना, गया, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, भागलपुर, पूर्णिया में बिहार राज्य में प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स एवं स्वयंसेवकों के माध्यम से  सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है | कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवको और मास्टर ट्रेनर्स द्वारा घर-2 जाकर समुदाय को जागरूक किया जा रहा है |

 
वज्रपात से प्रभावित 21 जिलों यथा- किशनगंज,पुर्णिया,पटना, गोपालगंज, सारण, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय, सहरसा, अररिया, कटिहार, मधुबनी, गयाजी, सीतामढ़ी, मधेपुरा, भोजपुर, हाजीपुर, भागलपुर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण एवं खगडिया में सामूहिक रूप से दिनांक- 09-06-2025 को राज्य आपदा मोचन बल की सहायता से वज्रपात से बचाव विषय पर Mock Drill  का सफल आयोजन किया गया | इसमें प्रतिभागियों के रूप में जीविका दीदी, आंगनवाड़ी वर्कर्स, वार्ड सदस्य, शिक्षक, किसान समन्वयक, पंचायत सचिव, मुखिया, राजस्व कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाए एवं ग्रामीण समुदाय के द्वारा प्रतिभागिता की गयी | इस Mock Drill  का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर सरकारी तंत्र को जागरूक करना एवं समुदाय के साथ समन्वय स्थापित करना था | ताकि वज्रपात सम्बन्धी पूर्व चेतावनी अंतिम व्यक्ति तक पहुचाई जा सके और कोई संवादहीनता न रहे |


वज्रपात सुरक्षा कार्ययोजना के अंतर्गत वज्रपात की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील जिलों यथा- पटना, गया, बांका, नवादा, औरंगाबाद, जमुई एवं रोहतास को जन-जागरूकता हेतु राशि आवंटित की गयी | जिसके अनुपालन में जिलों द्वारा वज्रपात सुरक्षा पर विभिन्न गतिविधियाँ यथा- नुक्कड़ नाटक, led वाहन, होर्डिंग्स, पोस्टर्स, जिंगल्स, विडियो आदि के माध्यम से अपने-अपने सम्बन्धित जिला में उक्त कार्यक्रम कराये जा रहे है |


जीविका दीदी, आंगनवाडी सेविका, फोकल शिक्षक, मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार, सुरक्षित गुरवार इत्यादि के माध्यम से वज्रपात सुरक्षा के सम्बन्ध में जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है|


अखबारों, रेडियो, नगर परिषद् के कूड़ा गाड़ी, रेलवे स्टेशन एवं नगर परिषद् द्वारा प्रतिष्ठापित डिजिटल स्क्रीन्स के माध्यम से माध्यम से वज्रपात से बचाव विषय पर क्या करे-क्या न करे सम्बन्धी दिशा निर्देश प्रकाशित किये जा रहे है

अग्रिम प्रोजेक्ट्स में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय द्वारा “Mitigation Project for Lightning Safety” (MPLS) शुरू किया गया है | जिसका उद्देश्य समुदाय के बीच जन-जागरूकता बढ़ाकर और वज्रपात के जोखिमों को समझने और उनसे निपटने के लिए स्थानीय क्षमता का निर्माण करके सामुदायिक को मजबूत करना है। इस पहल का उद्देश्य वज्रपात से होने वाली मौतों और नुकसान को कम करना है।

रोहतास जिला में वज्रपात से बचाव विषय पर “ग्राम स्तरीय जन-जागरूकता कार्यक्रम”  का आयोजन किया जाएगा | जिसमे NCC कैडेट्स और भारत स्कऔत एंड गाइड के स्वयंसेवकों के माध्यम से जिला के सभी 2074 गाँव में जाकर समुदाय को वज्रपात सुरक्षा नियमों से अवगत कराया जाएगा |

BSDMA Mp3