x
B S D M A
S.No. Title Video Audio Text
1 बाढ़ से पहले क्या करें : 156_13.mp3 1. ऊँचे आश्रय स्थल का चयन करें।
2.दवाएं ,रूपए,ज़ेवर,ज़रूरी कागज़ात ,सुखे भोजन आदि तैयार रखें।
3.नाव,ट्यूब /लाइफ जैकेट,रस्सियां ,तारपोलिन शीट आदि तैयार रखें।
4.नालिओं की सफाई करा लें।
5.सुरक्षित रास्तों का चयन तथा बचाव की योजना बना लें।
6.चेतावनी एवं सुचना पर ध्यान दें व समुदाय को बताएं।
2 बाढ़ के बाद क्या करें : 539_01.mp3 अनावश्यक रूप से बाढ़ के पानी में न निकलें। अगर पानी की गहराई की जानकारी न हो तो उसे कभी भी पार करने की कोशिश न करें।
हैण्डपंप व कुएँ इत्यादि की सफाई सुनिश्चत कर पानी उबाल कर ही पियें।
बच्चों को बाढ़ के पानी में घुमने व खेलने न दें। बिजली के खम्भों के निकट खड़े न रहें। खुले में शौच न करें।
अफवाह न फैलाएं न उस पर ध्यान दें।
BSDMA Mp3