बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

Bihar State Disaster Management Authority Disaster Management Department, Government of Bihar

× Home About Our People More
×

img Accessibility Controls

दिनांक 14 मई, 2019 को बिहटा में बच्चों के द्वारा किया गया मॉक ड्रिल :-

दिनांक 14 मई, 2019 को पटना के बिहटा प्रखंड में Private Schools Association के 21 निजी विद्यालयों का संयुक्त मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया | इस मॉक ड्रिल कार्यक्रम का सम्पूर्ण प्रशिक्षण एवं निर्देशन SDRF, बिहटा के द्वारा किया गया | इस मॉक ड्रिल कार्यक्रम में 21 विद्यालयों के लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया | इस मॉक ड्रिल कार्यक्रम के लिए सरस्वती पब्लिक स्कूलए पड़री, बिहटा का चयन किया गया था | इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री व्यास जी ने किया | अन्य उपस्थित में प्राधिकरण के सदस्य श्री पी.एन.राय प्राधिकरण के वरीय सलाहकारए डॉ सतेन्द्र एवं परियोजना पदाधिकारीए डॉ पल्लव कुमार थे | SDRF के श्री के०के० झा, द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया | Private Schools Association के अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार के प्रयासों से सभी 21 विद्यालयों के बच्चे एक स्थान पर भूकंप से बचाव एवं फर्स्ट एड का अभ्यास कराया गया |
S.No. Description Download
1 सभी 21 विद्यालयों की सूची |
BSDMA Mp3