बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

Bihar State Disaster Management Authority Disaster Management Department, Government of Bihar

× Home About Our People More
×

img Accessibility Controls

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के तहत् एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम

उद्देश्य :- मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के तहत् प्रत्येक जिलों के मास्टर प्रशिक्षकों को तैयार करने के पश्चात सभी ज़िलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA), जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, डाइट के प्राचार्य, डाइट के एक व्याख्याता, संभाग समन्वयक (Media – SSA), समावेशी शिक्षा समन्वयक (SSA) तथा जिला समादेष्टा – होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा के पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कराया गया | साथ ही प्रत्येक जिले से एक प्रशिक्षित हुए मास्टर प्रशिक्षक को भी इस एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए बुलाया गया |

इस एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) का जिला स्तर से विद्यालय स्तर तक कार्यक्रम के विभिन्न अवयवों के क्रियान्वयन में प्रशासनिक सहयोग प्रदान करना है |

कार्यशाला में आये जिला स्तर के सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम के अवधारणा पत्र में वर्णित सभी के कार्य दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया | जिला शिक्षा पदाधिकारी जो इस कार्यक्रम के जिला स्तर के नोडल पदाधिकारी थें, उन्हें और उनके जिला स्तरीय अधिकारियों जैसे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मीडिया समन्वयक इत्यादि को विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत उनके कार्यों को विस्तार से बताया गया एवं कैसे इसका क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण करना है इससे सम्बंधित सभी जानकारी दी गयी | माननीय सर्वोच्च न्यायलय के न्यायादेश एवं NDMA के विद्यालय सुरक्षा से सम्बंधित दिशा-निर्देश की भी जानकारी दी गयी | जिला आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारियों को भी इस कार्यक्रम से सम्बंधित विभिन्न दायित्वों के बारे में बताया गया | इन्हीं में से एक था जिला समन्वय समिति की मासिक बैठक के एजेंडा में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम को शामिल कर इस कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करना | इसी प्रकार SCERT एवं DIET की भूमिका को भी विस्तार से बताया गया | कार्यशाला में राज्य स्तर से निर्गत आदेशों – निर्देशों के बारे में बताया गया | इस कार्यशाला में सभी जिलों से एक एक राज्य स्तर पर प्रशिक्षित हुए मास्टर प्रशिक्षकों को भी बुलाया गया था ताकि प्रशिक्षकों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच बेहतर सामंजस्य बन सके |

इस एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम की तिथियाँ जिलावार नीचे वर्णित है I यह एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम ए. एन. सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान, उत्तरी गाँधी मैदान, पटना में आयोजित किया गया I

S.No. Description Download
1 मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम ( सुरक्षित शनिवार )
2 मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम ( सुरक्षित शनिवार ) - शिक्षकों/ प्रशिक्षकों हेतु संदर्भ पुस्तिका

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के तहत् एक दिवसीय उन्मुखीकरण ट्रेनर्स की सूची |



BSDMA Mp3