बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

(आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार)

×
×

img Accessibility Controls

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दो सदस्यीय दल ने 23 और 24 मई को क्रमवार जमुई और बांका जिले में जन चेतना रथ अभियान प्रारंभ करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों और सामुदायिक स्वयंसेवकों के साथ जिला मुख्यालय में बैठकें की। 


■ जमुई जिले में यह कार्यक्रम 27 मई से शुरू होगा। ए.डी.एम.ओ. श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। बांका जिले में यह कार्यक्रम 1 जून से निर्धारित है। लेकिन माॅनसून की बारिश को देखते हुए वहां के एडीएम (आपदा) श्री अजीत कुमार से इस कार्यक्रम को जल्द से जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया गया। उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश दिया कि यह कार्यक्रम 28 मई से शुरू कर दिया जाए। दोनों ही जिलों को पर्याप्त मात्रा में आईईसी मैटेरियल्स उपलब्ध करा दिए गए।

■ जमुई जिले में चल रहे सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का भी दल ने जायजा लिया। इसके लिए चिन्हित तरण ताल सोनपै खेल मैदान में जाकर वहां प्रशिक्षकों, प्रशिक्षुओं और अभिभावकों से बात की। सभी इस कार्यक्रम को बहुत गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं। अभिभावकगण काफी उत्साहित नजर आए। 

■ प्राधिकरण कर्मियों ने 25 मई को बांका जिले के कांवरिया पथ का भी जायजा लिया। यहां श्रावणी मेले के दौरान बड़े पैमाने पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाना है। इसके लिए स्थानीय नाट्यकर्मियों की मदद भी ली जाएगी। इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए उनके साथ विमर्श किया गया।

■ प्राधिकरण की टीम में वरीय शोध  पदा. श्री आलोक रंजन एवं सहायक संपादक श्री संदीप कमल शामिल थे।

Click Here To Chat
BSDMA Mp3